Friday, 26 February 2021

दिनांक-25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00177

 दिनांक-25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00177


झारखंड कृषि ऋण माफी योजना तथा प्रज्ञा केंद्रों द्वारा संचालित सभी सरकारी तथा बैंक सेवाओं के संबंध में प्रशिक्षण तथा आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन रांची सीएससी-एसपीभी के पदाधिकारियों द्वारा इंडोर स्टेडियम में किया गया। उक्त कार्यशाला में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में उपलब्ध कराए जा रहे झारसेवा, बैंकिंग सुविधाओं, पीएमजीडीआईएसएचए आदि सभी सरकारी सेवाओं एवं सुविधाओं को सुगमतापूर्वक आमजनों तक पहुंचाने हेतु बिंदुवार जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबोधित किया गया। कृषि ऋण माफी योजना एवं प्रज्ञा केंद्र द्वारा संपादित किए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए संबंधित योजनाओं के सुचारूपूर्वक संपादन हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि संबंधित ऋण धारकों का निर्धारित ऋण माफी हेतु ई-केवाईसी संबंधित प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा किया जाना है। 


जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा प्रज्ञा केंद्र तथा बैंक के मध्य सामंजस्य बनाकर कार्य करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।



इस दौरान उपायुक्त द्वारा बेहतर प्रज्ञा केंद्र संचालनकर्त्ता नरेश पाल, अजीत गुप्ता, मेहताब अंसारी, पंकज गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक- 25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0176

 दिनांक- 25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0176


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित अभियंताओं को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य चल रहा है उसे समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। विभागीय अधिकारियों से कहा गया कि कार्य की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर योजनाओं को गुणवतापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0175

 दिनांक- 25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0175


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नीति आयोग के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है। इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कृषि, आपूर्ति, स्वास्थ्य आदि विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विभागावार नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की समीक्षा की। उन्होंने कहा अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। जिला समाज कल्याण विभाग कुपोषण, पोषाहार वितरण,बच्चों को टीकामरण,आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधा को विकसित करने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण करने की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों का टीकारण,सुरक्षित प्रसव,गर्भवति महिलाओं का निबंधन करवाने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दूरूस्त करने,स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए।  बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिला के अन्य सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0174

 दिनांक- 25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0174


जिले में कोविड-19 टीकाकरण और जांच की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर समीक्षा की, जिसमें उपायुक्त ने हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी पदाधिकारियों से ली। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने सभी को टीम वर्क के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य करने की बात कही। 

बैठक में जिला के वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।



===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0173

 दिनांक- 25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0173


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19  संक्रमण की रोकथाम हेतु देशव्यापी टीकाकरण अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण कार्य प्रारंभ है।इसकी समीक्षा भी प्रतिदिन की जा रही है।वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए लगातार प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।राज्य सरकार से भी इस संबंध में लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे हैं।


काठीकुंड,शिकारीपाड़ा तथा जामा प्रखंड में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने एवं मोनिटरिंग हेतु क्रमशः राजेश कुमार राय परियोजना निदेशक आईटीडीए,विनय मनीष लाकड़ा भूमि सुधार उप समाहर्ता,अल्बर्ट बिलुंग जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0172

 दिनांक- 25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0172


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों द्वारा लिए गए कृषि ऋण को 50000 रुपये  तक माफ करने का निर्णय लिया गया है।

उक्त के आलोक में ऐसे लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें ऋण माफी हेतु अग्रतर कारवाई विभाग द्वारा की जा रही है।उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए उचित अनुश्रवण, पर्यवेक्षण तथा मॉनिटरिंग हेतु सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी दीपक कुमार दुबे को नोडल पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया है।कहा कि जिला अंतर्गत किसानों का कृषि ऋण माफी हेतु संपूर्ण चयन प्रक्रिया को विभागीय अनुदेशों का अनुश्रवण कराते हुए पारदर्शिता के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-24 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00171

 दिनांक-24 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00171


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा  सदर प्रखंड अंतर्गत दुमका पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं से संबंधित  कैंप लगाया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। 

कैंप में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित कुल 200 आवेदन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित कुल 24 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। पंचायत सचिवालय पुराना दुमका के पंजी में दर्ज किया गया। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वैसे लाभुकों को वर्तमान में आवास का लाभ दिया जा रहा है जिनका नाम एसईसीसी डाटा 2011 के प्रतीक्षा सूची में पूर्व से दर्ज है। इस प्रतीक्षा सूची में पुराना दुमका पंचायत के कुल 378 लाभुकों का नाम दर्ज है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। बहुत से ऐसे लाभुक है जो आवास पाने की योग्यता रखते हैं परंतु प्रतीक्षा सूची में नाम नहीं रहने के कारण आवास का लाभ देना संभव नहीं हो पा रहा है। इसीलिए उपायुक्त के निर्देश पर पंचायतों में कैंप लगाकर योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। इन सभी आवेदनों के नियमानुसार जांच के उपरांत योग्य लाभुकों का नाम आवास प्लस में जोड़ने के लिए अग्रतर कार्रवाई किया जाएगा। 

कैंप में वृद्धावस्था पेंशन के 36, दिव्यांग पेंशन के 2 लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ देते हुए स्वीकृति  दिया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष, पंचायत सचिव, प्रधान, कार्यकारी समिति, ग्राम पंचायत, पुराना दुमका, पूर्व वार्ड सदस्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-24 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00170

 दिनांक-24 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00170


उपायुक्त के निदेश पर अनाथ बालकों  को बालगृह में आवासित कराया गया...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर सदर प्रखंड दुमका के 4 अनाथ बालकों को देखभाल, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति दुमका के समक्ष उपस्थित कराया गया। अनाथ बालकों के चचेरे भाई ने बाल कल्याण समिति ,दुमका के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि बालकों के पिता की मृत्यु लगभग 5 वर्ष पूर्व हो गई थी और दुर्भाग्यवश 10 दिन पूर्व इन बालकों की मां की भी मृत्यु हो गई। परिवार में सिर्फ एक चचेरा भाई और एक चचेरी बहन बची है। चचेरे भाई इन बालकों के उचित देखभाल , सुरक्षा ,संरक्षण एवं लालन-पालन करने में अक्षम बताया। 

उपायुक्त  के संज्ञान में सारी बात आने पर उन्होंने बाल संरक्षण से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को बच्चों से संबंधित योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया।

अपर समाहर्त्ता राजेश राय एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर के समन्वय से चाइल्डलाइन दुमका के सहयोग से इन अनाथ बालकों को बाल कल्याण समिति दुमका के समक्ष उपस्थापित कराया गया।

     अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज साह एवं सदस्य सुमिता सिंह द्वारा दो बालकों की देखरेख सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ-साथ शिक्षा से जोड़ने हेतु बाल गृह (बालक), दुमका में आवासित करने का आदेश दिया गया।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि दो अन्य छोटे बालकों को समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत स्पॉन्सरशिप स्कीम से जोड़ा जाएगा इसके तहत प्रति बालक को ₹2000  प्रति माह 3 वर्ष तक  पठन-पाठन एवं चिकित्सा हेतु दिया जाएगा।

जिला प्रशासन की इस संवेदनशीलता  को देखते हुए ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन को इस महती कार्य हेतु धन्यवाद दिया। 


बाल कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ,मनोज साह सदस्य सुमिता सिंह ,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, चाइल्डलाइन दुमका के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह, इवनुल हसन, अनिल कुमार, निक्कू ,शांति लता हेंब्रम ,सनातन मुर्मू, जीशान अली एवं बालकों के अभिभावक उपस्थित थे।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-24 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00169

 दिनांक-24 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00169


कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। यह संक्रमण बच्चे बूढे़ एवं बीमार व्यक्तियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता हैं।


कोरोना वायरस के लक्षण:-


★ सिर दर्द।


★ सांस लेने में तकलीफ।


★ छींक।


★ खांसी।


★ बुखार।


★ किडनी फेल।


★ बुखार नहीं होता लेकिन फ्लू की तरह सिरदर्द, गंध ना आना, मांसपेशियों में दर्द, खांसी, गले में खराश, सीने में दर्द

★ बुखार के साथ फ्लू जैसा: सिरदर्द, गंध ना आना, खांसी, गले में खराश, गला बैठना, बुखार, भूख न लगना


★ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल: सिरदर्द, गंध ना आना, भूख ना लगना, दस्त, गले में खराश, सीने में दर्द, इसमें खांसी नहीं होती


★ थकान (गंभीरता का स्तर एक): सिरदर्द, गंध ना आना, खांसी, बुखार, गला बैठना, सीने में दर्द, थकान


★ कन्फ्यूजन (गंभीरता का स्तर दो): सिरदर्द, गंध ना आना, भूख ना लगना, खांसी, बुखार, गला बैठना, गले में खराश, सीने में दर्द, थकान, भ्रम, मांसपेशियों में दर्द


पेट और श्वसन (गंभीरता का स्तर तीन): सिरदर्द, गंध ना आना, भूख ना लगना, खांसी, बुखार, गला बैठना, गले में खराश, सीने में दर्द, थकान, भ्रम, मांसपेशियों में दर्द, सांस की तकलीफ, दस्त, पेट दर्द


नोवल कोरोना वायरस से बचाव 💯💯💯💯💯💯💯


★ अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करे।


★ खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक अैार मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढंके।


★ जिन्हे सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचे।



क्या करें:-


✅✅✅✅✅✅


★ खांसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से अवश्य ढंके।


★ अपने हाथो को साबुन व पानी से नियमित धोयें।


★ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।


★ फ्लू से सक्रंमित हो तो घर पर ही आराम करें।


★ फ्लू से सक्रंमित व्यक्ति से एक हाथ तक की दूरी बनाए रखें।


★ पर्याप्त नींद और आराम लें।


★ पर्याप्त मात्रा में पानी /तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खाएं।


★ फ्लू से सक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।



क्या न करें


❌❌❌❌❌❌


★ गंदे हाथों से आंख,नाक,अथवा मुंह को छुना।


★ किसी को मिलने के दौरान गले लगना,चूमना,या हाथ मिलाना।


★ सार्वजनिक स्थानों पर थूकना।


★ बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाएं लेना।


★ इस्तेमाल किए हुए नेपकिन ,टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में फेंकना।


★ फ्लू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श (रेलिंग,दरवाजे इत्यादि)।


★ सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना।



कैसे फैल सकता है कोरोना?


कोरोना के संक्रमण फैलने की चार वजह हो सकती है:-


आप संक्रमित व्यक्ति के पास कितनी देर रहे? आप उसके कितने पास गए? क्या उस व्यक्ति के छींकने या खांसने की वजह से आपको छींटे पड़े? आपने अपने चेहरे को कितनी बार छुआ? आपके उम्र और स्वास्थ्य की वजह से भी कोरोना के संक्रमण का असर पड़ता है.

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-24 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00168

 दिनांक-24 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00168


उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में कृषि ऋण माफी योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी  ने योजना का कार्यान्वयन शीघ्र पूर्ण हो, इसके लिए बैंक प्रतिनिधियों को अपने बैंक के कृषि ऋण से संबंधित सूची ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 


उपायुक्त ने कहा कि  पिछले कई वर्षों में मानसून की अनियमित स्थिति, सुखाड़, ओलावृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की आय में कमी, फसल ऋण चुकाने में असमर्थता एवं नए फसल ऋण के लिये अयोग्य होने के कारण मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा कृषि ऋण माफी योजना लागू की है।एक रुपये के आवेदन शुल्क पर किसान का 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ हो जाएगा। 

इसके लाभ के लिए किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति फसल ऋणधारक पात्र होंगे। आवेदक केसीसी ऋणधारक होना चाहिए। किसी ऋणी की मृत्यु की स्थिति में उसके आश्रित को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज लगेंगे।  

उपायुक्त ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। इसके लिए सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों का वर्कशाप आयोजन कर, उन्हें प्रेरित करें। जिससे ऋणी किसानों का सत्यापन किया जा सके। 


बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अपर समाहर्त्ता राजेश राय,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग, एलडीएम प्रवीण कुमार एवं बैकों के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक देवेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आत्मा व जिला कृषि कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




Wednesday, 24 February 2021

दिनांक- 24 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0167

 दिनांक- 24 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0167

===========================

मयूराक्षी सिल्क के माध्यम से महिलाएं हो रही हैं सशक्त...


देश मे मयूराक्षी सिल्क की एक अपनी अलग पहचान है...

===========================

मयूराक्षी सिल्क के माध्यम से ना सिर्फ महिलाओं की आय में वृद्धि हो रही है बल्कि महिलाएं सशक्त भी हुए हैं।समाज,राज्य और देश में मयूराक्षी सिल्की एक अपनी पहचान है।उक्त बातें उपायुक्त राजेश्वरी बी ने झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्थानीय विपणन कार्यशाला के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झारक्राफ्ट ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है ठीक उसी प्रकार से दुमका के मयूराक्षी सिल्क नेभी बहुत कम समय मे एक अलग ब्रांड वैल्यू बनायी है।उन्होंने कहा कि मयूराक्षी सिल्क्स बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी है और यह महिला सशक्तिकरण का एक बेहतर उदाहरण है। सरकार और जिला प्रशासन उन्हें हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।कहा कि मयूराक्षी सिल्क की मार्केटिंग एक बड़ी चुनौती है।जिला प्रशासन तकनीकी रूप से मयूराक्षी सिल्क  को समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मयूराक्षी सिल्क के सभी उत्पाद उच्च कोटि के हैं तथा लगातार इनकी मांग बढ़ रही है।अलग-अलग जगहों से लगातार आपूर्ति के लिए मांग किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले डोकरा आर्ट के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया था तथा मेट्रो सिटी एवं अन्य शहरों में जिस तरह की मांगे हैं,उसी अनुरूप उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं विभाग मिलकर महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके आय में वृद्धि के लिए कार्य कर रहे हैं।

दिनांक- 23 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0166

 दिनांक- 23 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0166

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री हीरालाल मंडल के द्वारा दुमका जिला अंतर्गत निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत शिकारीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जिसमें सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विनय मनीष आर लकरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक दास की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय शिकारीपाड़ा में बैठक किया गया। जिसमें मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों के निष्पादन हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए। इसी क्रम में संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 172, 173, 143 एवं 145 का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्धारित समय अंतराल में अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण करने एवं नए मतदाता को जोड़ने, डुप्लीकेट एवं मृत मतदाता को मतदाता सूची से हटाने आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया।

दिनांक- 23 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0165

 दिनांक- 23 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0165

===========================

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंतर्गत पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थ मैप के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन का अधिष्ठापन किया गया।जिसका उद्घाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा किया गया।


अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अस्पताल में ही उनका अल्ट्रासाउंड की जांच की जाएगी।हेल्थ मैप के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि मार्च 2021 में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन मशीन भी चालू की जाएगी।


इस मौके पर सिविल सर्जन दुमका अधीक्षक फूलो झानो  मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका हेल्थ मैप के चिकित्सक कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

दिनांक-23 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-164

दिनांक-23 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-164

अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय के न्यायालय कक्ष में उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामले, लोकायुक्त के लंबित मामले, एवं मानव अधिकार के लंबित मामले की समीक्षा की गई। जिसमें से अधिकतम लंबित मामले जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका से संबंधित है।

अपर समाहर्ता ने निर्देशित किया कि सभी लंबित मामले में ससमय प्रति शपथ पत्र दायर करें। माननीय न्यायालय की अवमानना के मामले में संबंधित विभाग के प्रधान की निजी जवाबदेही होगी। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में सबसे अधिक मामले लंबित हैं उन्हें आदेशित किया गया है कि जिला के विधि विभाग के साथ आज ही मामलों की जानकारी लेकर आगामी शनिवार तक तथ्य विवरणी उपस्थापित करें। अनुपस्थित विभाग से स्पष्टीकरण की जाए। 


बैठक में जिला के विदिशा का प्रमुख अशरफ अली कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी दुमका सिविल सर्जन दुमका जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

दिनांक-23 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-163

दिनांक-23 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-163

समाहऱणालय सभागार में उपायुक्त रजेश्वरी बी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत जिला स्तरीय परामर्शी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2006 के तहत की गई कार्रवाई के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया गया। जिसमें खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, खाद्य प्रतिष्ठानों को फूड लाइसेंस से संबंधित जानकारी दी गई। उपायुक्त ने वैसे दुकानों को चिन्हित करने को कहा जहां तय मानक के अनुरूप साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही है। साथ ही ऐसे दुकानदारों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के साथ जुर्माना लगाने का निर्देश खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने खाद्य कारोबारियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में अन्य कारोबारियों को भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी दें और अभियान चलाकर इस अधिनियम प्रावधानों का प्रचार-प्रसार करें। इसी क्रम में उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को अन्य कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। बैठक मे उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सजॅन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

Tuesday, 23 February 2021

दिनांक-22 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-162

 दिनांक-22 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-162


जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के बगल 

मैदान में  कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्धन आत्मा दुमका द्वारा दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसान कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर लाभ उठाए।उन्होंने यह भी कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। 

उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक उन्नति का आधार कृषि है। इससे न सिर्फ किसानों को लाभ होगा, बल्कि विकास को भी गति मिलती है। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान जब सुदढ़ होंगे, तो गांव के साथ-साथ जिला और देश समृद्ध होगा।  उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मनुष्य के शरीर की जांच करके बताया जाता है कि उनके शरीर में किस प्रकार की कमी है ठीक उसी प्रकार मिट्टी की जांच करके पता किया जाता है कि उसमें किस प्रकार की खाद की कमी है। ताकि भरपूर फसल हो सके।


इस अवसर पर कृषि मंत्री बदल पत्रलेख द्वारा लाभुको के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया


इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों को खेती के साथ ही साथ कृषि से संबंधित व्यवसाय जैसे मधुमक्खी पालन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन,बकरी उत्पादन, पशुपालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन,सब्जी उत्पादन इत्यादि पर विशेष  जानकारी दी गयी।


 इस कार्यक्रम में  संयुक्त कृषि निदेशक संथाल परगना अजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी जिला, मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







दिनांक-21 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-161

 दिनांक-21 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-161


कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए दुमका के सदर प्रखंड परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। कोविड वैक्सीनेशन लगवाने से क्या लाभ है, किस तरह ये वैक्सीन महामारी को रोकने में लाभकारी साबित होती तथा सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन को लेकर क्या योजना तैयार की है, इन सब के बारे में लोगों को बताया जा रहा। इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार सदर प्रखंड परिसर में सेल्फी स्टैंड लगाया गया है। जिसमे लोग सेल्फी लेकर कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक हो रहे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक-20 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-160

 


दिनांक-20 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-160


समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति की हुई बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने की। बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले में मनरेगा समेत अन्य विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों एवं अभियंताओं को कार्य मे गति लाकर उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मनरेगा की समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने सभी बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर कार्य में सुधार लाने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। भवन प्रमंडल के अभियंता को कार्य में प्रगति लाने एवं कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य,शिक्षा,समाज कल्याण,कल्याण विभाग,आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा,कृषि समेत अन्य विभागों के कार्य की समीक्षा की और इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में आईटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





Friday, 19 February 2021

दिनांक-19 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-159

 दिनांक-19 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-159


प्रखंड स्तरीय ऑनलाइन जन्म मृत्यु प्रशिक्षण का आयोजन...


प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ अमल जी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ऑनलाइन जन्म मृत्यु प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया।प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय कर्मी पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।प्रशिक्षण का प्रारंभ करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों से ऑनलाइन सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही जन्म मृत्यु के निबंधन करने हेतु कहा गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रशिक्षक विश्वनाथ झा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक जन्म मृत्यु अधिनियम 1969 एवं झारखंड जन्म और रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2009 के बारे में विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षक द्वारा जन्म मृत्यु का निबंधन किसी भी प्रकार से झारसेवा या ऑफलाइन करने का सख्त मनाही किया गया।जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से 21 दिनों के अंदर करने कहा गया।प्रतिभागी द्वारा संबंधित विषय पर कई प्रकार के प्रश्नभी पूछे गए जिसके बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गयी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-18 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-158

 दिनांक-18 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-158


समाहरणालय सभागार में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा जिला समन्वय समिति/जिला स्त्तरीय परामर्शदात्री समिति दुमका की बैठक डॉ संजय सिंह उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में की गई। 


जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने समिति के सदस्यों के समक्ष दुमका जिले से संबन्धित 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त हुये तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत किए।बैठक में पिछले जिला समन्वय समिति/जिला स्त्तरीय परामर्शदात्री समिति की दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को हुई बैठक की कार्यवृत की पुस्टि की गई। समाप्त हुए तिमाही में दुमका जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण की समीक्षा की गई। दुमका जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के अन्तर्गत दिये गए लक्ष्य पर उपलब्धि 67.5 प्रतिशत रही। कृषि क्षेत्र की उपलब्धि 38.1 प्रतिशत और सूक्ष्मए लघु और मध्यम क्षेत्र की उपलब्धि 115 प्रतिशत रही। 


बैठक में दुमका जिले का ऋण जमा अनुपात ; समाप्त हुए तिमाही में 31.90 प्रतिशत रहा।

जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा वित्तीय समावेशन वित्तीय साक्षारता, किसान क्रेडिट कार्ड,किसान उत्पादक समूह,एनआरएलएम, पीएमएस निधि,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, स्टैंड उप इंडिया, डेरी, एडीएसए बैंकों द्वारा ऋण वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। 


जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड दुमका ने बताया कि दुमका जिले में कृषक उत्पादक समूहों का गठन अब एनसीडीसी एवं नाबार्ड द्वारा किया जाएगा। उन्होने बैंक समन्वयकों को एआईएफ़ के अन्तर्गत उदयमियों को ऋण उपलब्ध करने को कहा है। राहुल जी मुख्य कार्यकारी पदाधिकारीए नगर परिषद द्वारा पीएमएस निधि के आवेदनों की स्थिति पर समीक्षा की गई और बैंक समन्वयकों से जल्द से जल्द लाभूक को ऋण मुहैया कराने का अनुरोध किया गया। 


उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी बैंकों को सभी योग्य पीएम किसान लाभुक किसानों को केसीसी ऋण देने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी योग्य किसानों को फसल ऋण वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदान करना एवं जिले में डेयरी विकास की अपार संभावनाओं के कारण बैंकों द्वारा इच्छुक किसानों को गव्य पालन के लिए ऋण मुहैया कराना इस वित्तीय वर्ष की प्राथमिकताओं में शामिल है। 


बैठक में राहुल जी मुख्य कार्यकारी पदाधिकारीए नगर परिषद प्रवीण कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक,आशुतोष प्रकाश महतो जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड,ओम प्रकाश चौधरी जिला कृषि पदाधिकारी, रवि रंजन जिला मत्स्य पदाधिकारी आसियानी मार्की जिला कार्यक्रम पदाधिकारीए जेएसएलपीएस एवं विभिन्न बैंकों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






Tuesday, 16 February 2021

दिनांक-15 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00157

 दिनांक-15 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00157


कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस छिड़काव का शुभारंभ... 


दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस छिड़काव का शुभारंभ किया गया। मालभण्डारो पंचायत में कालाजार नियंत्रण दवा का छिड़काव का निरीक्षण करते हुए दुमका के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष 65 गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु छिड़काव किया जा रहा है। अभी तक सदर प्रखंड में इस वर्ष तीन वीएल और एक पीकेडीएल डीएल का मरीज मिला। उनका इलाज चल रहा है। कालाजार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली, पोस्टर आदि का भी उपयोग किया जा रहा है।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-15 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00156

 दिनांक-15 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00156


2024 तक हर घर को मिलेगा नल का पानी...


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार द्वारा दुमका परिसदन में जल जीवन मिशन योजना का जिला स्तरीय समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत सचिव महोदय द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी ग्रामीणों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही गंगा नदी का शुद्ध जल दुमका जिले के प्रखंड गोपीकांदर, काठीकुंड शिकारीपाड़ा, रामगढ़ तथा सरैयाहाट पहुंचाने हेतु योजना पर विचार विमर्श किया गया।  

इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, मुख्य अभियंता रामपरवेश सिंह, अधीक्षण अभियंता वृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी तथा जिला समन्वयक वीरभद्र नटराज तथा सहायक अभियंता और कनीय अभियंता उपस्थित थे।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-15 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00155

 दिनांक-15 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00155


32वां सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन...

=======================================

निरंतर प्रयास से ही हम सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं...एसपी अम्बर लकड़ा

===============================================

यातायात के नियमों की अवहेलना न करें, ना करने दें...अनुमंडल पदाधिकारी

===============================================

ओवरलोडिंग एवं ओवर ट्रैकिंग कभी ना करें... एएसपी आर सी मिश्रा

=============================================

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम दुमका  में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा,अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो एवं एएसपी आर सी मिश्रा थे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि हर वर्ष लगभग 2 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं।अपने पीछे परिवार को रोने के लिए छोड़ जाते हैं। इसमें अधिक युवा वर्ग के लोग होते हैं। लोगों को यातायात के नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करना चाहिए। अपने साथ साथ परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए। वाहन चलाते समय सीटबेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। यह केवल एक माह में ही लोगों जागरूक नहीं कर सकते, इसके लिए हमे निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमसभी को प्राथमिक उपचार की भी जानकारी भी  होनी चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को हम जरूरत अनुसार प्राथमिक उपचार दे सके। 

अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप किसी को यातायात के नियमों की अवहेलना करते देखते हैं तो उन्हें अवश्य रोके। इससे हम बहुत हद तक सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। जीवन अनमोल है इसे लापरवाही से सड़क दुर्घटना में नही गवाईये। हमेशा बाइक चलाते समय हेलमेट एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति  एवं जिला परिवहन विभाग से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया और कहा सड़क सुरक्षा माह का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया गया। सड़क सुरक्षा समिति के सार्थक प्रयास से जिले के लोगो में यातायात के नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी गई। 

एएसपी आर सी मिश्रा ने कहा कि  मादक द्रव्यों का सेवन कर या क्रोध में वाहन कभी नही चलाए। 18 बर्ष के कम उम्र के व्यक्ति वाहन नही चलाए। हमेशा सड़क पर यातायात नियमों का पालन करे। अपने वाहन का फिटनेस सही रखे। सुरक्षित वाहन चलाने  के लिए  समय समय पर अपने नेत्र एवं रक्तचाप का जाँच कराते रहे। ओवर लोडिंग या ओवर टेकिंग कभी नही करे।

सड़क सुरक्षा माह में सक्रिय सहयोग के लिए समापन समारोह में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मुस्ताक अली खोखन दा, अमिता रक्षित, कैप्टेन दिलीप कुमार झा,प्रदीप्तो मुखर्जी, मनोज कुमार घोष, अमरेन्द्र सुमन,  सुरेश प्रसाद साह, विजय कुमार दूबे, रमण कुमार वर्मा, क्रांतिकिशोर,  नीलकंठ झा, कैप्टेन  सुमिता सिंह, नवलकिशोर झा, अपरेश कुमार, जोशेफ बास्की, श्यामदेव हेम्ब्रम एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने वाले डॉ0 रूपम कुमारी, आनन्द कुमार झा एवं रोदोशी मुखर्जी को, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य राज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सुजीत बास्की एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आर्या भारती, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्वाति राज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आँचल कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्रेष्ठ केशरी जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भवानी प्रिया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उन्नति प्रिया एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दीप्ति प्रिया को  स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने  में सड़क सुरक्षा कोषांग के त्रिलोकी नाथ मिश्रा, क्रांतिकिशोर, प्रमोद मंडल, सुमन कुमार झा, शत्रुघ्न कुमार, राकेश रोशन, संदीप कुमार एवं वीरेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075










दिनांक-15 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0154

 दिनांक-15 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0154


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक  व्यक्ति कोरोना संक्रमित  पाया गया हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1411 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-15 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00153

 दिनांक-15 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00153


मसलिया प्रखंड में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन...

====================================

उप विकास आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्या...

===============================

आपकी हर समस्या के निराकरण हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित...डॉ. संजय सिंह

============================================

लोगों की  शिकायतों एवं समस्याओं के सम्यक निराकरण तथा  सुगमतापूर्वक सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं  का लाभ उपलब्ध कराने हेतु मसलिया प्रखंड में "जनसुनवाई कार्यक्रम"का आयोजन किया गया। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 194 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मुख्यतः सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, आपूर्ति, मनरेगा एवं कृषि आदि से संबंधित शिकायते मिले।

जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने कहा कि आप अधिकारपूर्ण अपनी समस्याओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के समक्ष रखें। जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं उनका निष्पादन ससमय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया कि राज्य सरकार से पेंशन स्वीकृति एवं राशन ग्रीन कार्ड के लिए प्राप्त रिक्तियों के विरुद्ध पात्र एवं योग्य ग्रामीणों का चयन कर उन्हें अविलंब पेंशन एवं राशन कार्ड का लाभ प्रदान किया जाए। इसी प्रकार विद्युत प्रमंडल के अभियंता को विद्युत की समस्याएं एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता को चापाकल मरम्मत एवं अन्य समस्याओं के निदान का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को 15वी वित्त आयोग की राशि का ससमय व्यय करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अंचल अधिकारी अरविंद ओझा, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-13 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0152

 दिनांक-13 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0152


दुमका सदर प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गई। प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी दुमका द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष सदर प्रखंड दुमका में कुल 110 गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु किया गया था और 40 वी एल और 10 पीकेडीएल के मरीज मिले थे। कालाजार के मरीज कम मिलने के कारण इस वर्ष सिर्फ 65 गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु छिड़काव किया जा रहा है। अभी तक सदर प्रखंड में इस वर्ष 3 भी एल मरीज और एक पीकेडीएल डीएल के मरीज मिले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। छिड़काव कार्यक्रम दिनांक 15 फरवरी 2021 से मालभंडारों पंचायत के डुमरसोल गांव से प्रारंभ हो रहा है। 


प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव को सख्त निदेश दिया कि छिड़काव कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाना है। एक भी घर छूटना नहीं चाहिए। कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य सीएचसी सदर में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी, सभी बाल विकास परियोजना के कर्मी और प्रखंड के फ्रन्ट वर्कर को अधिक से अधिक एक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-13 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0151

 दिनांक-13 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0151


रानीश्वर प्रखंड परिसर में "विकास उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नलीन सोरेन उपस्थित थे।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।


इस अवसर पर विधायक नालीन सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान आमजनों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में कराए गए विकास कार्योंं के बारे बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में विकास कार्य कराए गए हैं।क्षेत्र में भ्रमण करने के क्रम में सभी से वार्ता के दौरान बहुत सारी बातों की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। सरकार लोगों से किए वादे को पूरा करने कार्य करेगी। जब से सरकार बनी है, लोगों में यह विश्वास है कि राज्य का हमारे समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम में विभिन्न कार्यों के निर्माण से ग्रामवासी व आसपास क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।हर एक योग्य लाभुक तक सरकार की योजना अवश्य पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है। प्रशासन आपके लिए है आपकी समस्याओं को दूर करने का काम लगातार कर रही है।


इस अवसर पर अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जहां पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। 


इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075