Friday 12 February 2021

दिनांक-12 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00147

 दिनांक-12 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00147


समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना के संबंध में स्टेयरिंग-सह-मोनिटरिंग कमिटी की बैठक की गई। बैठक में मध्यह्न भोजन, कुकिंग कास्ट राशि, अतिरिक्त पोषाहार राशि एवं रसोइया का मानदेय विषयों पर चर्चा की गई।

उप विकास आयुक्त ने सभी बीईओ को निदेश दिया कि माह में कम से कम 20 विद्यालयों का निरीक्षण कर, जिला को रिपोर्ट समर्पित करें। उन्होंने कहा कि रैंडमली विद्यालयों के 5 बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र ले जाकर बीएमआई मापा जाए। जिससे यह पता चल सकते कि बच्चे पोषाहार का सेवन कर रहें हैं। शिक्षकों के साथ गांवो का विजिट कर लोगों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए मोटिवेट करते रहें, ताकि विद्यालय खुलने के उपरांत सभी बच्चें विद्यालय जाएं। नामांकित बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर, बच्चों से जुड़ी समस्याओं को सुने और समाधान करने का प्रयास करें। 

उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया कि पोषाहार का पैकेटिंग जुट से बने थैले से किया जाए। इसके लिए एसएचजी की महिलाओं की सहायता लें। प्लास्टिक से बने बैग का उपयोग ना करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह 2020 तक का चावल वितरण कर दिया गया है। साथ ही विद्यालय रसोइया का सितंबर 2020 तक मानदेय भुगतान कर दिया गया है। 

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड के बीईओ उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment