Thursday, 4 February 2021

दिनांक-31जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0117

 दिनांक-31जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0117


पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम 31 जनवरी 2021 से 2 फरवरी 2021 तक पूरे भारतवर्ष में आयोजित है। 31 जनवरी 2021 से 2 फरवरी 2021 तक होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत दुमका जिले के 0 से 5 वर्ष के कुल बच्चों का लक्ष्य 225326 है। शतप्रतिशत प्राप्ति हेतु 31 जनवरी को बूथ पर तथा वैसे बच्चे जो बूथ पर किसी कारणवश पोलियो की खुराक नहीं ले पाए है। उन बच्चों को 1 फरवरी एवं 2 फरवरी को एएनएम एवं सहिया भैक्सिनेटर द्वारा हाउस टू हाउस जा कर दो बूंद पोलियो की खुराक दी जाएगी। पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत दुमका जिला के 0 से 5 वर्ष के कुल बच्चों का लक्ष्य 22 5326 की शतप्रतिशत प्राप्ति हेतु दुमका जिला में कुल 1355 बूथ बनाये गए। जिसमें से 72 शहरी बूथ, 1283 ग्रामीण बूथ बनाए गए। इस कार्य में 1434 टीम,2861 वैक्सीनेटर,278 सुपरवाइजर तथा 107 सब डिपोस लगाए गए। पोलियो कार्यक्रम में शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की भी सहभागिता है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment