Friday, 19 February 2021

दिनांक-18 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-158

 दिनांक-18 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-158


समाहरणालय सभागार में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा जिला समन्वय समिति/जिला स्त्तरीय परामर्शदात्री समिति दुमका की बैठक डॉ संजय सिंह उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में की गई। 


जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने समिति के सदस्यों के समक्ष दुमका जिले से संबन्धित 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त हुये तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत किए।बैठक में पिछले जिला समन्वय समिति/जिला स्त्तरीय परामर्शदात्री समिति की दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को हुई बैठक की कार्यवृत की पुस्टि की गई। समाप्त हुए तिमाही में दुमका जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण की समीक्षा की गई। दुमका जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के अन्तर्गत दिये गए लक्ष्य पर उपलब्धि 67.5 प्रतिशत रही। कृषि क्षेत्र की उपलब्धि 38.1 प्रतिशत और सूक्ष्मए लघु और मध्यम क्षेत्र की उपलब्धि 115 प्रतिशत रही। 


बैठक में दुमका जिले का ऋण जमा अनुपात ; समाप्त हुए तिमाही में 31.90 प्रतिशत रहा।

जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा वित्तीय समावेशन वित्तीय साक्षारता, किसान क्रेडिट कार्ड,किसान उत्पादक समूह,एनआरएलएम, पीएमएस निधि,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, स्टैंड उप इंडिया, डेरी, एडीएसए बैंकों द्वारा ऋण वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। 


जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड दुमका ने बताया कि दुमका जिले में कृषक उत्पादक समूहों का गठन अब एनसीडीसी एवं नाबार्ड द्वारा किया जाएगा। उन्होने बैंक समन्वयकों को एआईएफ़ के अन्तर्गत उदयमियों को ऋण उपलब्ध करने को कहा है। राहुल जी मुख्य कार्यकारी पदाधिकारीए नगर परिषद द्वारा पीएमएस निधि के आवेदनों की स्थिति पर समीक्षा की गई और बैंक समन्वयकों से जल्द से जल्द लाभूक को ऋण मुहैया कराने का अनुरोध किया गया। 


उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी बैंकों को सभी योग्य पीएम किसान लाभुक किसानों को केसीसी ऋण देने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी योग्य किसानों को फसल ऋण वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदान करना एवं जिले में डेयरी विकास की अपार संभावनाओं के कारण बैंकों द्वारा इच्छुक किसानों को गव्य पालन के लिए ऋण मुहैया कराना इस वित्तीय वर्ष की प्राथमिकताओं में शामिल है। 


बैठक में राहुल जी मुख्य कार्यकारी पदाधिकारीए नगर परिषद प्रवीण कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक,आशुतोष प्रकाश महतो जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड,ओम प्रकाश चौधरी जिला कृषि पदाधिकारी, रवि रंजन जिला मत्स्य पदाधिकारी आसियानी मार्की जिला कार्यक्रम पदाधिकारीए जेएसएलपीएस एवं विभिन्न बैंकों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment