Friday, 26 February 2021

दिनांक- 25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0175

 दिनांक- 25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0175


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नीति आयोग के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है। इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कृषि, आपूर्ति, स्वास्थ्य आदि विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विभागावार नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की समीक्षा की। उन्होंने कहा अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। जिला समाज कल्याण विभाग कुपोषण, पोषाहार वितरण,बच्चों को टीकामरण,आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधा को विकसित करने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण करने की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों का टीकारण,सुरक्षित प्रसव,गर्भवति महिलाओं का निबंधन करवाने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दूरूस्त करने,स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए।  बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिला के अन्य सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment