Friday, 26 February 2021

दिनांक-24 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00170

 दिनांक-24 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00170


उपायुक्त के निदेश पर अनाथ बालकों  को बालगृह में आवासित कराया गया...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर सदर प्रखंड दुमका के 4 अनाथ बालकों को देखभाल, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति दुमका के समक्ष उपस्थित कराया गया। अनाथ बालकों के चचेरे भाई ने बाल कल्याण समिति ,दुमका के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि बालकों के पिता की मृत्यु लगभग 5 वर्ष पूर्व हो गई थी और दुर्भाग्यवश 10 दिन पूर्व इन बालकों की मां की भी मृत्यु हो गई। परिवार में सिर्फ एक चचेरा भाई और एक चचेरी बहन बची है। चचेरे भाई इन बालकों के उचित देखभाल , सुरक्षा ,संरक्षण एवं लालन-पालन करने में अक्षम बताया। 

उपायुक्त  के संज्ञान में सारी बात आने पर उन्होंने बाल संरक्षण से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को बच्चों से संबंधित योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया।

अपर समाहर्त्ता राजेश राय एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर के समन्वय से चाइल्डलाइन दुमका के सहयोग से इन अनाथ बालकों को बाल कल्याण समिति दुमका के समक्ष उपस्थापित कराया गया।

     अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज साह एवं सदस्य सुमिता सिंह द्वारा दो बालकों की देखरेख सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ-साथ शिक्षा से जोड़ने हेतु बाल गृह (बालक), दुमका में आवासित करने का आदेश दिया गया।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि दो अन्य छोटे बालकों को समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत स्पॉन्सरशिप स्कीम से जोड़ा जाएगा इसके तहत प्रति बालक को ₹2000  प्रति माह 3 वर्ष तक  पठन-पाठन एवं चिकित्सा हेतु दिया जाएगा।

जिला प्रशासन की इस संवेदनशीलता  को देखते हुए ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन को इस महती कार्य हेतु धन्यवाद दिया। 


बाल कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ,मनोज साह सदस्य सुमिता सिंह ,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, चाइल्डलाइन दुमका के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह, इवनुल हसन, अनिल कुमार, निक्कू ,शांति लता हेंब्रम ,सनातन मुर्मू, जीशान अली एवं बालकों के अभिभावक उपस्थित थे।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment