Friday 26 February 2021

दिनांक-25 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00177

 दिनांक-25 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00177


झारखंड कृषि ऋण माफी योजना तथा प्रज्ञा केंद्रों द्वारा संचालित सभी सरकारी तथा बैंक सेवाओं के संबंध में प्रशिक्षण तथा आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन रांची सीएससी-एसपीभी के पदाधिकारियों द्वारा इंडोर स्टेडियम में किया गया। उक्त कार्यशाला में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में उपलब्ध कराए जा रहे झारसेवा, बैंकिंग सुविधाओं, पीएमजीडीआईएसएचए आदि सभी सरकारी सेवाओं एवं सुविधाओं को सुगमतापूर्वक आमजनों तक पहुंचाने हेतु बिंदुवार जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबोधित किया गया। कृषि ऋण माफी योजना एवं प्रज्ञा केंद्र द्वारा संपादित किए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए संबंधित योजनाओं के सुचारूपूर्वक संपादन हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि संबंधित ऋण धारकों का निर्धारित ऋण माफी हेतु ई-केवाईसी संबंधित प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा किया जाना है। 


जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा प्रज्ञा केंद्र तथा बैंक के मध्य सामंजस्य बनाकर कार्य करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।



इस दौरान उपायुक्त द्वारा बेहतर प्रज्ञा केंद्र संचालनकर्त्ता नरेश पाल, अजीत गुप्ता, मेहताब अंसारी, पंकज गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






3 comments: