दिनांक-13 फरवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0151
रानीश्वर प्रखंड परिसर में "विकास उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नलीन सोरेन उपस्थित थे।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक नालीन सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान आमजनों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में कराए गए विकास कार्योंं के बारे बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में विकास कार्य कराए गए हैं।क्षेत्र में भ्रमण करने के क्रम में सभी से वार्ता के दौरान बहुत सारी बातों की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। सरकार लोगों से किए वादे को पूरा करने कार्य करेगी। जब से सरकार बनी है, लोगों में यह विश्वास है कि राज्य का हमारे समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम में विभिन्न कार्यों के निर्माण से ग्रामवासी व आसपास क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।हर एक योग्य लाभुक तक सरकार की योजना अवश्य पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है। प्रशासन आपके लिए है आपकी समस्याओं को दूर करने का काम लगातार कर रही है।
इस अवसर पर अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जहां पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment