दिनांक-13 फरवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0152
दुमका सदर प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गई। प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी दुमका द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष सदर प्रखंड दुमका में कुल 110 गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु किया गया था और 40 वी एल और 10 पीकेडीएल के मरीज मिले थे। कालाजार के मरीज कम मिलने के कारण इस वर्ष सिर्फ 65 गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु छिड़काव किया जा रहा है। अभी तक सदर प्रखंड में इस वर्ष 3 भी एल मरीज और एक पीकेडीएल डीएल के मरीज मिले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। छिड़काव कार्यक्रम दिनांक 15 फरवरी 2021 से मालभंडारों पंचायत के डुमरसोल गांव से प्रारंभ हो रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव को सख्त निदेश दिया कि छिड़काव कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाना है। एक भी घर छूटना नहीं चाहिए। कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य सीएचसी सदर में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी, सभी बाल विकास परियोजना के कर्मी और प्रखंड के फ्रन्ट वर्कर को अधिक से अधिक एक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment