Thursday 11 February 2021

दिनांक-7 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0128

 दिनांक-7 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0128


वाहन चालक अपना नेत्र एवं रक्तचाप जाँच नियमित कराते रहे,ताकि वाहन चलाने में उन्हें कोई परेशानी न हो।--- शैलेन्द्र कुमार रजक,जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका


सड़क सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में एवं भारती अस्पताल, दुमका के सहयोग से रविवार को  दुमका बस पड़ाव में एक दिवसीय निःशुल्क  नेत्र जाँच  एवं रक्तचाप जाँच शिविर लगाकर वाहन चालकों का  निःशुल्क नेत्र एवं रक्तचाप का जांच किया गया

 ---------------------------------------- 

सड़क सुरक्षा कोषांग दुमका के तत्वावधान  एवं भारती अस्पताल दुमका के सहयोग से रविवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बस पड़ाव दुमका में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच एवं रक्तचाप जाँच शिविर का आयोजन कर वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र जाँच एवं रक्तचाप जाँच किया गया एवं नियमित नेत्र जाँच, रक्तचाप जाँच एवं शारीरिक जाँच कराते रहने के लिए उन्हें  सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा जागरूक किया गया। भारती अस्पताल दुमका के निदेशक अमिता रक्षित के नेतृत्व में  भारती  अस्पताल दुमका के नेत्र परीक्षक रेशमी कुमारी मण्डल एवं नर्स वीना हेम्ब्रम के द्वारा वाहन चालकों का नेत्र एवं रक्तचाप का जाँच किया गया एवं उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई।इस अवसर पर  जिला परिवहन कार्यालय के  सड़क सुरक्षा समिति के तरफ से वाहन चालकों को सेनेटाइजर, साबुन एवं मेडिकल किट भी वितरित किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वाहन चालकों से  विनम्र अपील करते हुए एवं उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चालक नियमित अन्तराल पर  अपना नेत्र एवं रक्तचाप जाँच कराते रहे, ताकि वाहन चलाते समय उन्हें कोई परेशानी नही हो। थोड़ा सा  जागरूक रह कर हम अपना एवं अपने सवारियों का जीवन की रक्षा कर सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही से हम कई जिंदगियों का जीवन दाव पर लगा देते हैं। कभी भी मानसिक प्रेसर में गाड़ी नही चलाये।  हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाये।अगर वाहन चालक अपने शरीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो हम कई भीषण सड़क दुर्घटनाओं को टाल सकते हैं। उपस्थित भारती अस्पताल के निदेशक  सह सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अमिता रक्षित ने कहा कि सभी वाहन चालकों के साथ साथ आमजनों  का जीवन अनमोल है,इसे लापरवाही में सड़क दुर्घटना में  नही गवाए। आपका परिवार प्रतिदिन आपका राह देखता है, अतः लापरवाही से आप अपना और आमजनों का जीवन जोखिम में न डाले। थोड़ी सी लापरवाही से कई परिवार प्रभावित हो जाते हैं। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति के अमिता रक्षित, मुस्ताक अली खोखन दा, कैप्टेन दिलीप कुमार झा,मनोज कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी,कैप्टेन सुमिता सिंह,रमण कुमार वर्मा,विजय कुमार दूबे, नीलकंठ झा,क्रांतिकिशोर,अपरेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक त्रिलोकीनाथ मिश्रा, छात्र प्रतिनिधि जोशेफ बास्की, श्यामदेव हेम्ब्रम एवं रजनीश आनन्द उपस्थित होकर  जाँच शिविर में सहयोग करते हुए,वाहन चालकों को नियमित नेत्र एवं रक्तचाप जाँच करवाने के लिए जागरूक किया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment