Thursday 4 February 2021

दिनांक-28 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-109

 दिनांक-28 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-109


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्तर की ऑनलाइन जन्म-मृत्यु परीक्षण का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। प्रशिक्षण का प्रारंभ करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार अविनाश द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से ऑनलाइन सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जन्म-मृत्यु निबंधन के महत्व को देखते हुए सुगमता पूर्वक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विश्वनाथ झा द्वारा विस्तारपूर्वक जन्म मृत्यु अधिनियम 1969 एवं झारखंड जन्म और रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2009 का विस्तार पूर्वक विवेचन किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक हिमांशु शाहा द्वारा विस्तारपूर्वक सीआरएस के माध्यम से निबंधन एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत करने में आने वाली समस्या का समाधान किया गया। प्रतिभागी द्वारा संबंधित विषय पर कई प्रकार के प्रश्न किया गया एवं उक्त का समाधान किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद दुमका, नगर पंचायत बासुकिनाथ तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment