दिनांक- 28 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0110
उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। ज्ञात हो कि दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक "स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवारा" का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।उन्हें यह बताने की जरूरत है कि कुष्ठ रोग भी अन्य रोग की तरह बैक्टीरिया से होने वाला रोग है।जिसके इलाज़ के बाद यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुष्ठ रोग के प्रति लोगों की गलत धारणाएं हैं जिसे खत्म करने की जरूरत है। समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही 30 जनवरी से 13 फरवरी तक "स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। गांव में ग्राम सभा कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुष्ठ रोग से संबंधित संदेश को पढ़कर लोगों को बताया जाएगा। इस दौरान कुष्ठ रोगी की भी पहचान की जाएगी एवं इलाज भी किया जाएगा।विद्यालयों में भी कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बैठक में सिविल सर्जन दुमका डॉ अनंत कुमार झा,समाज कल्याण पदाधिकारी,पंचायती राज पदाधिकारी,जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी,जिला कुष्ठ परामर्शी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment