Thursday, 11 February 2021

दिनांक- 6 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0126

 दिनांक- 6 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0126


इंडोर स्टेडियम दुमका में जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका द्वारा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर सह विधिक जागरूकता मेला का आयोजन किया गया।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा,पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपेश्वर झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। 


इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में सभी वर्गो के लिए न्याय की सुविधा सुनिश्चित किया गया है।कहा कि मुख्य रूप से लोगों के बीच का विवादों को सौहादर्यपूर्ण महौल में निपटारा करना इस विधिक सेवा का कार्य है।उन्होंने कहा कि खास कर महिलाएं, दिव्यांग सहित समाज के अन्य जरूरतमंदों के बीच पारा लिगल वोलेंटियर के माध्यम से नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।योजना के तहत वोलेंटियर पीड़ितों को खाना, सरकारी योजनाओं का लाभ, इलाज कराना एवं नशा मुक्ति को लेकर गांव-गांव जाकर जागरूक कर रहे है।उन्होंने कोरोना संक्रमणकाल में पीएलवी के कार्यो का सराहना करते हुए ई-लोक अदालत में वादों का निपटारा एवं कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यो की प्रशंसा की। 


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने डालसा के निःशुल्क कानूनी जानकारी एवं सहायता पहुंचाने के कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित करना है।उन्होंने कहा कि समाजिक कुप्रथाओं को रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। 


इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोपश्वर झा ने कहा कि पीएलवी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। सरकार से मिलने वाली सुविधा कैसे मिले, इसके लिए जागरूक करना अहम् है। 

इस अवसर  पर अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों की जानकारी ली।विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार को सशक्तिकरण शिविर सह जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में किया गया था।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075










No comments:

Post a Comment