Friday 12 February 2021

दिनांक-10 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0140

 दिनांक-10 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0140


उपायुक्त रजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बसंत पंचमी व महाशिवरात्री के सफल संचालन को लेकर पंडा समाज के प्रतिनिधियों व सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन बासुकीनाथ मंदिर समाहरणालय में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा आगामी बसंत पंचमी व महाशिवरात्री को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा करते हुए पंडा समाज के सदस्यों व प्रतिनिधियों से उनके सहयोग और विचारों से अवगत हुए।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए हम सभी को मिलकर पूरे तत्परता के कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सभी के जन सहयोग से सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालुओं को बासुकीनाथ में एक सुखद अनुभूति दी जा सके। 

बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि कोविड नियमों के अनुपालन के साथ मास्क की अनिवार्यता पूर्ण रूप से मंदिर प्रांगण में लागू रहेगी। इस दौरान बसंत पंचमी व महाशिवरात्री के सफल संचालन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने की बात कही गयी।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, पंडा समाज के सदस्य व अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment