Thursday, 4 February 2021

दिनांक- 31 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0119

 दिनांक- 31 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0119


31 जनवरी को संपूर्ण जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया गया।इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु तक के सभी छूटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था।उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इस अभियान को सफल संचालन हेतु पूर्व में ही बैठक कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए थे। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन हेतु जिले के सभी 10 प्रखंड अंतर्गत पंचायतवार पर्यवेक्षक दल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी प्रखंडों में बड़ी संख्या में लोगों ने बूथ पर पहुंचकर 0 से 5 वर्ष आयु तक के छूटे हुए अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलायी।लगभग 1 लाख 65 हज़ार बच्चों को विभिन्न बूथों पर दवा पिलायी गयी।अभियान को सफल बनाने के लिए अगले 2 दिनों तक डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा।


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से अपील किया है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी योगदान दें।अपने आस पास के लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दें।


अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड वार मॉनिटरिंग हेतु प्रतिनियुक्त किया गया था।राजेश कुमार राय परियोजना निदेशक आईटीडीए रानीश्वर प्रखंड,अल्बर्ट बिलुंग जिला जिला आपूर्ति पदाधिकार जामा प्रखंड,अनुप रजत कश्यप जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिकारीपाड़ा प्रखंड,महेश्वर महतो अनुमंडल पदाधिकारी दुमका प्रखंड,ओम प्रकाश चौधरी जिला कृषि पदाधिकारी मसलिया प्रखंड,विनय मनीष आर लाकड़ा भूमि सुधार उप समाहर्ता गोपीकांदर प्रखंड, राहुल जी आनंद जी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जरमुंडी प्रखंड, शैलेंद्र कुमार रजक जिला परिवहन पदाधिकारी सरैयाहाट प्रखंड,दिलीप तांती जिला खनन पदाधिकारी रामगढ़ प्रखंड,अशोक कुमार दास उप निर्वाचन पदाधिकारी काठीकुंड प्रखंड के वरीय पदाधिकारी थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment