Friday, 12 February 2021

दिनांक-9 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0135

 दिनांक-9 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0135


खिताबी जंग में डी.आइ.जी.सुदर्शन प्र.मंडल तथा उमाशंकर की जोड़ी विजयी


शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल महत्वपूर्ण

... राजेश्वरी बी. उपायुक्त, दुमका


प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवघर के खिलाड़ियों ने कायम किया दबदबा


 मेन्स ओपन में देवघर के अंकेश ने जमाया खिताब पर कब्जा


 U16 मुकाबले में गोड्डा के हर्ष ने मारी बाजी


दिल में हौसला हो और कुछ कर गुजरने की तमन्ना होत तो उम्र और जिम्मेदारी कोई अड़चन नहीं बनती. इसी की बानगी प्रस्तुत करते हुए मंगलवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में जिला खेलकूद संघ तथा जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस वेटरन डबल्स मुकाबले में संथाल परगना प्रक्षेत्र के  पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल तथा जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे की जोड़ी ने अपने से अपेक्षाकृत कम उम्र के खिलाड़ी रवींद्रनाथ हांसदा तथा जेम्स हांसदा की जोड़ी को दो लगातार सेटों में 21-17 तथा 22-20 से हराकर किताबी मुकाबले में जीत हासिल की. 

इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में डी. आइ. जी. ने सभी विजेता और उपविजेता खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन जारी रख संताल परगना और राज्य को गौरवान्वित करने की अपील की. उन्होंने भविष्य में बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए भी खेल आयोजित की जाने की बात कही. उन्होंने देवघर, गोड्डा एवं साहेबगंज के खिलाड़ियों द्वारा किये गये अच्छे प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की.

इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल बेहद महत्वपूर्ण है . खेल में जीत और हार के बजाय खेल भावना से खेल को खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.उन्होंने कोरोना संकटकाल में भी कोरोना से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले तमाम ऐहतियात को अपनाकर अधिकाधिक संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की. कहा कि जिले में खेलकूद के आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्प है. आने वाले समय में इंडोर स्टेडियम का इस्तेमाल सिर्फ खेल के लिए ही किया जायेगा.उपायुक्त ने खिलाड़ियों को भेजे जाने हेतु विभिन्न जिलों के जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

पूरे टूर्नामेंट में देवघर के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा .पुरुषों के एकल मुकाबले में देवघर के अंकेश कुमार ने देवघर के ही राहुल साहू को दो लगातार सेटों में 21-11 तथा 21-09 से परास्त कर मेंस एकल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया . वहीं युगल मुकाबले में देवघर के राहुल साह तथा यशराज गुप्ता की जोड़ी ने अंकेश कुमार तथा कनिष्क की जोड़ी को बेहद संघर्षपूर्ण  मुकाबले में 15-21, 21-19 तथा 21-15 से परास्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया.

बालक अंडर 16 मुकाबले में गोड्डा के खिलाड़ी हर्ष सोरेन ने ने ने साहिबगंज के स्नेह शर्मा को को को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 12-21,21-13 तथा 21-11 के अंतर से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

विजेता एवं उपविजेताओं को डी. आइ. जी. सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त राजेश्वरी बी,कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह, ए. एस. पी. अभियान आर. सी. मिश्रा, डी.एस. पी. विजय कुमार,जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम,सि. का. मु. वि. के खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह  ने नकद एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में स्वागत संबोधन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने दिया जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार ने किया.

आयोजन को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा,जिला खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव निमायकांत झा,अनुराग,आकाश, मधुसुदन, सुधांशु, अमन, तुषार, सन्नी, जानी, अकबर, श्याम आदि की भूमिका सराहनीय रही.टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक  विजय कुमार सिन्हा, बिमल भूषण गुहा,जटाशंकर सहाय, अर्बन स्टाल,डा.तुषार तथा सुनील कोटरीवाल थे.

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment