दिनांक-24 फरवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00171
उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत दुमका पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं से संबंधित कैंप लगाया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई।
कैंप में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित कुल 200 आवेदन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित कुल 24 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। पंचायत सचिवालय पुराना दुमका के पंजी में दर्ज किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वैसे लाभुकों को वर्तमान में आवास का लाभ दिया जा रहा है जिनका नाम एसईसीसी डाटा 2011 के प्रतीक्षा सूची में पूर्व से दर्ज है। इस प्रतीक्षा सूची में पुराना दुमका पंचायत के कुल 378 लाभुकों का नाम दर्ज है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। बहुत से ऐसे लाभुक है जो आवास पाने की योग्यता रखते हैं परंतु प्रतीक्षा सूची में नाम नहीं रहने के कारण आवास का लाभ देना संभव नहीं हो पा रहा है। इसीलिए उपायुक्त के निर्देश पर पंचायतों में कैंप लगाकर योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। इन सभी आवेदनों के नियमानुसार जांच के उपरांत योग्य लाभुकों का नाम आवास प्लस में जोड़ने के लिए अग्रतर कार्रवाई किया जाएगा।
कैंप में वृद्धावस्था पेंशन के 36, दिव्यांग पेंशन के 2 लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ देते हुए स्वीकृति दिया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष, पंचायत सचिव, प्रधान, कार्यकारी समिति, ग्राम पंचायत, पुराना दुमका, पूर्व वार्ड सदस्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
*===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment