Thursday 4 February 2021

दिनांक- 29 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0111

 दिनांक- 29 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0111


गुमशुदा बालक को बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सौंपा...


दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड  का एक बालक करीब 02 वर्ष पूर्व अपने नाना घर  से डांस इंडिया डांस, कॉम्पटीशन मुंबई में भाग लेने बिना किसी को घर में बताए, भाग गया था।बालक दुमका से भाग कर जसीडीह स्टेशन चला गया और वहां खड़ी ट्रेन में चढ़ गया। पटना स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर बालक पटना स्टेशन पर उतर गया।स्टेशन पर अकेला भटकते देख चाइल्डलाइन,पटना ने बालक को अपने संरक्षण में ले लिया और उसे बाल कल्याण समिति ,पटना के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति,पटना के आदेश से बालक को बालगृह (सफ़ीना) पटना में आवासित कराया गया था।


बाल कल्याण समिति,पटना से प्राप्त सूचना पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती  ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र को गृह सत्यापन करने का निर्देश दिया। बालक का  चाइल्डलाइन ,दुमका के माध्यम से गृह सत्यापन कराया गया । गृह सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर  बालक का राज्य स्थानांतरण कर झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था, रांची को पुनर्वास हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

निदेशक, झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था ,रांची के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र के द्वारा डीसीपीओ एवं बाल कल्याण समिति,रांची से समन्वय स्थापित बालक को चाइल्डलाइन,दुमका के द्वारा मंगवा कर बाल कल्याण समिति, दुमका के कार्यालय में प्रस्तुत कराया गया

बालक के काउंसलिंग कराने पर बालक ने घर जाने की इच्छा व्यक्त की । साथ ही बालक ने स्कूल में नामांकन करने की बात कही । बाल कल्याण समिति ,दुमका के आदेश से बालक को उसके बड़े भाई को सुरक्षा, संरक्षण एवं देखभाल करने हेतु सुपुर्द कर दिया गया।


बाल कल्याण समिति (Bench of magistrates) की बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज साह , सदस्य सुमिता सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ,विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर, चाइल्डलाइन दुमका के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह , टीम सदस्य निकु कुमार ,अनिल साह, इब्नूल हसन , जीसान अली, सनातन मुर्मू ,शांति लता उपस्थित थीं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment