Saturday, 31 October 2020

दिनांक-25 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-909

 दिनांक-25 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-909

10-दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के माध्यम से 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मतदान कराया जा रहा है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित 12 टीमों द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर पहुंचकर मतदान कराया जा रहा।

विधानसभा क्षेत्र के 368 मतदान केंद्रों में कुल 484 मतदाता इस श्रेणी में आ रहे हैं। शनिवार को 90 मतदाताओं ने अपने-अपने घर में बैठकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। रविवार को 144 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है। इस प्रकार कुल 234 मतदाता ने डाकमत पत्र से मतदान कर दिया है। निष्पक्ष मतदान की पारदर्शिता रखते हुए बकायदा इसकी वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। जिस मतदाता के निवास पर मतदान कराया जा रहा है। वहां सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बल की तैनाती भी की जा रही है। मत की गोपनीयता को बरकरार बनाये रखने के लिए कम्पाट बनाया गया है। कोविड-19 के कारण इस बार चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी है। 

इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। कर्मचारी हाथों को सैनिटाइज कर ग्लब्स पहनते हुए मतदान करवा रहे हैं।


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment