Saturday, 31 October 2020

दिनांक- 27 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-920

 दिनांक- 27 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-920

===========================

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10-दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा एवं व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा का आवासन स्थल-परिसदन भवन, दुमका में कमरा संख्या-मलूटी-01 एवं मोबाइल नं-7667844783 हैं। व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार का आवासन स्थल-परिसदन भवन, दुमका में कमरा संख्या-मसानजोर-01 एवं मोबाइल नं-8340285115 हैं।


No comments:

Post a Comment