दिनांक- 26 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-911
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी तैयारियों का विस्तृत विवरण सामान्य प्रेक्षक को बताया। सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कमिशनिंग प्रक्रिया को देखा। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों के अनुसार ही उप निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण किए जाएं। इन कार्यों में पूरी सतर्कता तथा सक्रियता रखे। उन्होंने वहां सुरक्षा इंतजामों एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदादिकारी महेश्वसर महतो, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे सहित जिले के अन्य वरीय पदादिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment