Saturday, 31 October 2020

दिनांक-30 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-980

 दिनांक-30 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-980


 10-दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में 11 सखी बूथ तथा 45 मॉडल बूथ होंगे...


जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि 10-दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में 11 सखी बूथ तथा 45 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। 11 सखी बूथों पर 4 पोलिंग पर्सनल महिलाएं होंगी। इन सखी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम रहेंगे।मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।सभी जरूरी सुविधाएं इन सभी मतदान केंद्र पर उपलब्ध होगी। साथ ही 45 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।इन आदर्श मतदान केंद्रों को बेहतर ढंग से सजाया जाएगा।मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था होगी। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हीलचेयर,वाहन आदि उपलब्ध रहेंगे।

No comments:

Post a Comment