Saturday, 31 October 2020

दिनांक-27 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-927

 दिनांक-27 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-927

===========================

10- दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन 2020 के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराने के लिए गठित दल द्वारा मसलिया प्रखंड के बूथ संख्या-233 के अंतर्गत नवजोड़ा ग्राम में दिनांक 25.10.2020 को लगभग 11:00 बजे पूर्वाह्न मतदान कराने जाने के समय सुरेश बास्की(ग्राम भोक्ताडीह, थाना- मसलिया, जिला- दुमका) द्वारा वहां पहुंचकर मतदाताओं को किसी दल विशेष के लिए मतदान करने हेतु उत्प्रेरित करने के कारण अंचल अधिकारी अरबिंद कुमार ओझा द्वारा मसलिया थाना में धारा 171(c)IPC&130R. P. Act 1951 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसका केस संख्या 47/2020 दिनांक-27.10.2020 है।

No comments:

Post a Comment