Saturday, 31 October 2020

दिनांक-28 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-945

 दिनांक-28 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-945

===========================

10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के आलोक में प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 29 सितंबर से 23 अक्टूबर 2020 तक सेक्टर पदाधिकारी,प्रथम,द्वितीय, तृतीय मतदान पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी,माइक्रो आब्जर्वर,प्रथम,द्वितीय,तृतीय महिला मतदान पदाधिकारी का इंडोर स्टेडियम दुमका एवं प्लस टू जिला स्कूल दुमका में प्रशिक्षण दिया गया।उप चुनाव को सुगमतापूर्वक एवं सुरक्षित (कोविड-19 के संदर्भ में) मतदान संपन्न कराने के लिए अब तक कुल 5961 मतदान पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्ज़र्वर आदि को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

==========================

#टीम पीआरडी (दुमका)

No comments:

Post a Comment