Saturday, 31 October 2020

दिनांक- 31 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-998

 दिनांक- 31 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-998


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी दुमका यामुन रविदास ने दुमका प्रखंड अंतर्गत सखी बूथों का निरीक्षण किया। उक्त मतदान केंद्रों को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी ने मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि सखी बूथ पर पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मी समेत महिला अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सखी मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही सखी बूथ को अन्य मतदान केंद्रों की अपेक्षा आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment