Saturday, 31 October 2020

दिनांक-31 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1000

 दिनांक-31 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1000


10 दुमका(अ.ज.ज) विधानसभा उप चुनाव 2020 की मतदान की तिथि 03 नवंबर 2020 को पुर्वाहृन 7.00 बजे से अपराहृन 5.00 बजे तक निर्धारित है। वही मतगणना की तिथि 10 नवंबर 2020 को निर्धारित है। उपर्युक्त निर्वाचन के अवसर पर सूचित किया जाता है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ग) तथा झारखण्ड उत्पाद अधिनियम 1915 की घारा-26 के अन्र्तगत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान की तिथि एवं मतदान समाप्ति के 48 घंटा पूर्व से अर्थात 01 नवंबर 2020 के अपराहृन 5.00 बजे से मतदान समाप्ति तक अर्थात 03 नवंबर 2020 के अपराहृन 5.00 बजे तक तथा मतगणना की तिथि-10 नवंबर 2020 को सम्पूर्ण दुमका जिला में शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। उक्त अवधि में दुमका जिलान्र्तगत सभी प्रकार की शराब की थोक एवं खुदरा दुकान, होटल, वार, रेस्तराॅ की अनुज्ञप्ति प्राप्त परिसर बन्द रहेंगे तथा किसी प्रकार के होटल, भोजनालय, पाकशाला, दुकान अथवा निजी या सार्वजनिक स्थल पर कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का कोई अन्य पदार्थ की बिक्री परोसा जाना अथवा वितरण पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।


No comments:

Post a Comment