Saturday, 31 October 2020

दिनांक-26 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-915

 दिनांक-26 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-915

एनआईसी दुमका में प्रेक्षक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में 10-दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टी का पार्टी फॉर्मेशन हुआ। पीठासीन अधिकारी के साथ रहने वाले P1,P2 एवं P3 का रेण्डमाइजेशन किया गया। साथ ही सखी बूथ का भी रेण्डमाइजेशन किया गया। 10% रिज़र्व के साथ कुल 393 पार्टी फॉर्म किया गया है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment