Saturday, 31 October 2020

दिनांक-27 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-924

 दिनांक-27 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-924

मीडिया कोषांग रख रही है पेड न्यूज़ पर नजर...

===========================

खबर के रूप में किसी अभ्यर्थी की प्रशंसा व जीत का दावा करना पेड न्यूज की श्रेणी में आता है।एक ही समाचार सभी अखबारों में एक ही फ्रंट में प्रकाशित होना भी पेड न्यूज कहलाता है।10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन सब के साथ साथ कई अन्य विषयों पर भी मीडिया कोषांग द्वारा नजर रखी जा रही है।कोषांग के वरीय पदाधिकारी असफ अली की अध्यक्षता में कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर प्रतिदिन कोषांग के कार्यों की भी समीक्षा की जा रही है।


मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी असफ अली ने कहा कि प्रतिदिन विभिन्न अखबारों की कटिंग कोषांग द्वारा की जा रही है साथ ही साथ अखबार के कटिंग के साथ प्रत्येक दिन प्रतिवेदन तैयार मुख्य निर्वाचन कार्यलय को ईमेल के माध्यम से भेजा जा रहा है।कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रेक्षक को प्रतिदिन का पेपर कटिंग एवं अन्य प्रतिवेदन से अवगत कराया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि मीडिया कोषांग 24×7 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।कोषांग के कर्मी विभिन्न चैनलों पर भी नजर रख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment