Saturday, 31 October 2020

दिनांक-30 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-984

 दिनांक-30 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-984

10 दुमका विधानसभा उप चुनाव के आलोक में 30 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में ETPBS के माध्यम से प्राप्त मत एवं EVM में दर्ज मतों को गिनती के पश्चात ECI के पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य का ECI के डमी पोर्टल के माध्यम से पूर्वाभ्यास NIC में किया गया। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं NIC के अन्य कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment