Saturday, 31 October 2020

दिनांक-31 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-990

 दिनांक-31 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-990

10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाना है।मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी।सेनेटाइजर की भी व्यवस्था मतदान केंद्रों पर होगी।


दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी।मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी।ज्ञात हो कि दुमका विधानसभा उप चुनाव में 80 से अधिक उम्र के 2068 मतदाता तथा पीडब्ल्यूडी के 2910 मतदाता भाग लेंगे।इन्हें ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर तैयारियां की गयी हैं ताकि इन मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई मतदान करने में नहीं हो।

No comments:

Post a Comment