दिनांक-28 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-943
===========================
10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के आलोक में प्रत्येक बूथवार दिव्यांग को चिन्हित कर माइक्रो प्लान बनाया गया है। 80 से अधिक उम्र के मतदाता को मतदान केंद्रवार चिन्हित किया गया है। वैसे पीडब्ल्यूडी एवं 80 से अधिक उम्र के मतदाता जो मतदान केंद्र जाकर वोट करना चाहते हैं उनके लिए ऑटो रिक्शा की व्यवस्था की गई है।उक्त मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए दुमका सदर के लिए 27 तथा मसलिया के लिए 34 ऑटो रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
मूक बधिर के लिए सभी सभी मतदान केंद्रों साइनेज, पैम्फलेट की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी।इन मतदाताओं के सहयोग के लिए प्रत्येक बूथ पर सेविका तथा पोषण सखी को सहयोगी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे। नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए डमी बैलेट सीट उपलब्ध करा दिया गया है। नेत्रहीन दिव्यांगों को ब्रेल में वोटर स्लिप मुद्रित कर उपलब्ध कराया गया है।
No comments:
Post a Comment