दिनांक-28 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-955
==============================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 10- दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव 2020 के मद्देनजर मतदान तथा मतगणना के दिन शुष्क दिवस (‘‘ड्राई डे‘‘) घोषित रहेगा। मतदान के लिए निर्धारित क्षेत्र में मतदान की तिथि के लिए निर्धारित अवधि की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व उस क्षेत्र में किसी होटल, भोजन, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य किसी निजी अथवा सरकारी स्थान में कोई भी स्प्रीटयुक्त,मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाए, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा। मतदान दिवस पर मतदान क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों(निकटवर्ती प्रखंडों) में भी शराब की बिक्री/उपलब्धता प्रतिबंधित रहेगी, ताकि इन क्षेत्रों से चोरी-छिपे मतदान क्षेत्रों में नहीं भेजी जा सके। ज्ञात हो कि 10-दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव हेतु 3 नवंबर 2020 को मतदान किया जाना है।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
==========================
#टीम पीआरडी (दुमका)
No comments:
Post a Comment