Saturday, 31 October 2020

दिनांक-28 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-946

 दिनांक-28 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-946

10 दुमका(अ.ज.ज) विधानसभा उपचुनाव के आलोक में विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नवंबर 2020 को मतदान संपन्न होना है। जिसके लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन 8 अक्टूबर 2020 को संपन्न किया जा चुका है। जिसमें ईवीएम एवं वीवीपैट को अलग कर ईवीएम वेयरहाउस से प्रीपोल्ड स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किया जा चुका है। ईवीएम एवं विविपेट का दूसरा रेंडमाइजेशन 21 अक्टूबर 2020 को किया जा चुका है। तत्पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट को बूथवार टैगिंग का कार्य संपन्न किया जा चुका है। ईवीएम वीवीपट को तैयार करने का कार्य 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020 तक संपन्न किया जा चुका है। तैयार करने के पश्चात 27 अक्टूबर 2020 को रेंडमली 5 प्रतिशत मशीनों में मॉक पोल का कार्य संपन्न कराया जा चुका है। इसके उपरांत प्रीपोल्ड स्ट्रांग रूम को सील किया जा चुका है। मतदान कर्मियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का वितरण करने हेतु काउंटर एवं बैनर की अधियाचना की जा चुकी है। ईवीएम एवं वीवीपैट के वितरण हेतु सखी काउंटर सहित कुल 11 एवं रिजर्व मशीनों के लिए कुल 13 वितरण पंजी तैयार की जा सकती है। वितरण करने हेतु काउंटर वार एवं रिपोर्ट बज्रगृहवार में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। 

No comments:

Post a Comment