Saturday, 31 October 2020

दिनांक-29 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-973

 दिनांक-29 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-973


10 दुमका विधानसभा उप चुनाव के आलोक में प्रशिक्षण कोषांग द्वारा पार्टी वाइज प्रशिक्षण प्लस टू जिला स्कूल दुमका एवं इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रदान किया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को निदेश दिया गया कि मतदान के क्रम यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाना है कि पोलिंग बूथ में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा,सभी मतदान कर्मी कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु मास्क,फेस शील्ड,सैनिटाइजर,ग्लब्स आदि का प्रयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि खिड़की के पास वोटिंग कंपार्टमेंट अधिष्ठापित नही किया जाय यदि किसी विशेष परिस्थिति में अधिष्ठापित किया जाता है तो खिड़की को बंद रखा जाय ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सामग्री कोषांग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पेटी में निर्वाचन कार्य को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने हेतु दो पन्ने का संक्षिप्त दिशा निदेश उपलब्ध कराया जा रहा है।सभी मतदान कर्मी उससे मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को बताया कि निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु सामूहिक प्रयास की जरूरत है।सभी आपस मे समन्वय बनाकर मतदान कार्य संपन्न कराएं।

उन्होंने कहा कि महिला मतदान कर्मियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उनके आवासन,भोजन,वाहन की व्यवस्था की गयी है।मतदान समाप्ति के उपरांत ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री जमा करने के बाद महिला मतदान कर्मियों को जिला प्रशासन उनके घर तक वाहन के माध्यम से पहुचाने का कार्य करेगी।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

==========================

#टीम पीआरडी (दुमका)

No comments:

Post a Comment