Saturday, 31 October 2020

दिनांक-31 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-991

 दिनांक-31 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-991

===========================

10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाना है।दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 2 लाख 50 हज़ार 994 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उप चुनाव के लिए कुल 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।एक भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रह जाय,इसके लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाया जा रहा है।


ज्ञात हो कि कुल 2 लाख 50 हज़ार 994 मतदाताओं में से 1 लाख 26 हज़ार 210 पुरुष तथा 1 लाख 24 हज़ार 510 महिला तथा 274 सर्विस वोटर शामिल हैं।सभी मतदाताओं के पास एपिक कार्ड उपलब्ध है।


वैसे मतदाता जिनके पास किसी कारणवश मतदान करते समय मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हो वे आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,पैन कार्ड,फोटोग्राफ युक्त बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक,श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,ड्राइविंग लाइसेन्स,पासपोर्ट,एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड,फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र,राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र,में किसी एक दस्तावेज के प्रस्तुत करने से मतदान कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment