Saturday 31 October 2020

दिनांक-30 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-983

 दिनांक-30 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-983

कोरोना को देखते हुए 10- दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। बूथों पर बने गोले में ही मतदाताओं को खड़ा होना होगा। कोविड-19 को देखते हुए इस बार किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं होंगे। शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ सेनेटाइज और ग्लव्स की व्यवस्था हर बूथ पर रहेगी। प्रत्येक मतदान कर्मी को ग्लव्स लगाकर ही मतदान करवाना होगा। सभी मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी। मेडिकल स्टाफ के माध्यम से मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्र को सेनेटाइज किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दुमका उप चुनाव को निष्पक्षता के साथ-साथ सुरक्षित चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। कोविड-19 से वोटिंग पर असर न पड़े, इसके लिए तैयारी की गई है। पोलिंग पार्टियों को पीपीई किट, दस्ताने और सेनीटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment