Saturday, 31 October 2020

दिनांक-31 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-994

 दिनांक-31 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-994

===========================

10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक संपन्न होना है। दुमका अभियंत्रण महाविद्यालय दुमका में बज्रगृह का निर्माण किया गया है।जहां मतदान के पश्चात पीठासीन,मतदान पदाधिकारी के द्वारा ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री जमा कराया जाएगा।ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं वज्रगृह में व्यवस्थित रूप से रखने हेतु कुल चार बज्रगृह का निर्माण कराया गया है।


चारों बज्रगृह को मिलाकर कुल 12 काउंटर बनाये गए हैं। बज्रगृह संख्या एक में 4 काउंटर,बज्रगृह संख्या दो में 4 काउंटर,बज्रगृह संख्या तीन में 2 काउंटर तथा बज्रगृह संख्या चार में 2 काउंटर ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment