Tuesday 19 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 112 दिनांक - 18/05/2015
दुमका दिनांक 18 मई 2015,
दुमका जिला के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आ जिला में षिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के बढ़े हुए 50 सीटों पर नामांकन का कार्य यथाषीघ्र पूरा करें। ट्रैफिकिंग से छुड़ा कर लाई गई बच्चियों तथा सुदूर ग्रामीण अंचल की बच्चियों के नामांकन को प्राथमिकता दें। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंे जन प्रतिनिधि यथा सांसद/विद्यायक का अनुषंसा गरीब छात्रों के केस मंे सही कारण को यदि जनप्रतिनिधि दर्षाते है तो प्राथमिकता के आधार पर नामांकन किया जाय। नामांकन अभियान के उपरांत जो शपथ पत्र अभिभावक से प्राप्त किया जाय उसी तर्ज पर सभी प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक को शपथ पत्र अविलंब जमा करें। 
उपायुक्त, दुमका ने मुख्य रूप से प्राप्त आवंटन के विरूद्व व्यय राषि तथा मध्याह्न भोजन के साथ पौष्टिक आहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन अंडा की आपूर्ति प्रत्येक बच्चा को देने हेतु सख्त निर्देष दिये। सभी प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक महाप्रबंधक से समन्वय स्थापित कर चावल का उठाव ससमय करने का निर्देष दिया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद न हो यह सुनिष्चित किया जाय। 
प्रयास कार्यक्रम का सभी विद्यालयों में सफलतापूर्वक संचालन की जबाबदेही षिक्षकों पर है। किसी भी स्थिति में प्रयास में कोताही बरतनेवाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रयास का अनुश्रवण प्रधानपाध्यापक व स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा सुनिष्चित किया जाय। पोषाक का क्रय समिति की बैठक व पोषाक वितरण के दिन सभी बच्चों के अभिभावक शत-प्रतिषत उपस्थित हो यह सुनिष्चित किया जाय। विद्यालय प्रबंध समिति यदि गड़बड़ करती है तो उस पर कार्रवाई की जाय। विद्यालय प्रबंधन समिति में भेजे गये राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब जमा किया जाय। सभी प्रख्ंाड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय प्रबंधन समिति का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देष दिया गया। नामांकन अभियान के नामांकित छात्रों का ठहराव प्रयास के माध्यम से प्रधानाध्यापक सुनिष्चित करें। मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव महोदया द्वारा प्रदत निर्देष के आलोक में षिक्षक बच्चें तथा के.जी.बी.भी. में ड्रेस कोड़ लागू किया जाय। विद्यालयों को लिये गये गोद विद्यालय को माॅडल का स्परूप दिया जाय। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री अषोक कुमार सिन्हा, श्री रविन्द्र कुमार, श्री श्याम सुदंर मोदक, लेखा पदाधिकारी श्री राम सुदंर शर्मा, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर श्री सुबल चंद्र कपूर, जिला जेंडर समन्वयक सिहांसन कुमारी, जिला साधन सेवी श्री मनोज कुमार अम्बष्ठ सहित सभी प्रख्ंाड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री हरिदत्त ठाकुर, हेलेन मरांडी, नरेष दास, ठाकुर रंजन, सुरेन्द्र हेम्ब्रम, बंदना सिंह, विमलकांत झा सहित सभी लोग उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment