Sunday 24 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 117 दिनांक - 21/05/2015
दुमका दिनांक 21 मई 2015,
चाक चैबंद व्यवस्था सुनिष्चित करने हेतु उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने षिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित मलुटी ग्राम पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री के मलुटी में रात्रि विश्राम एवं अन्य कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए आवष्यक दिषा निर्देष मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दिया गया। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास 23 मई 2015 को अप0 03ः30 बजे संताल परगना के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव सहित समीक्षा किये जाने वाले विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित रहेंगे। समाज कल्याण, महिला बाल विकास, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य, कल्याण, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य, राजस्व एवं भूमि सुधार, पषुपालन एवं मत्स्य एवं मानव संसाधन विकास विभाग के संताल परगना प्रमंडल में कार्यान्वित किये जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगाी। 
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर दुमका हवाई अड्डा, परिसदन (सर्किट हाउस), मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, समाहरणालय सभागार, मलुटी आदि जगहों पर पदाधिकारी तैनात किये गये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वाले समीक्षा बैठक के लिए आने वाले मंत्री के साथ श्रीमती लोईस मरांडी, मुख्य सचिव श्री राजीव गौबा, विकास आयुक्त श्री आर0एस0 पोद्दार, पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव जल संसाधन श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री के विद्यासागर, समाज कल्याण की प्रधान सचिव श्रीमती मृदुला सिन्हा, गामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री एन0एन0 सिन्हा, उर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री एस0 के जी0 राहटे, वन पर्यावरण के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री एम0आर0मीणा, पेयजल स्वच्छता के सचिव श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना दादेल, कृषि विभाग के सचिव श्री नितीन मदन कुलकर्णी, राजस्व भूमि सुधार के सचिव श्री के0के0सोन, मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव श्रीमती अराधना पटनायक आदि के दुमका आने का कार्यक्रम निर्धारित है। इनमें से प्रत्येक के साथ एक नाॅडल आॅफिसर नियुक्त किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment