Thursday, 14 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 108 दिनांक - 14/05/2015

दुमका दिनांक 14 मई 2015,
राजस्व एवं भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, आंतरिक संसाधन एवं रोड टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका के द्वारा की गई। उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के लिए कार्रवाई को तेज करने का निदेष दिया। ए0डी0बी0 सम्पोषित योजनाओं (फेज-2) का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देष कार्यपालक अभियंता को दिया। पी0डबल्यू0डी0 के अन्तर्गत चलने वाली सड़क चैड़ीकरण भूमि अर्जन के लिए वांछित राषि भू-अर्जन के मद में जमा करने का निर्देष कार्यपालक अभियंता पी0डबल्यू0डी0 को दिया गया। विभिन्न विभागों के लिए भू-हस्तान्तरण का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देष दिया। 
बैठक में अपर समाहत्र्ता/ वन प्रमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी/जिला भू-अर्जन पदाधिकारी/भूमि सुधार उप समाहत्र्ता/जिला परिवहन पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा/ सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर/सभी अंचल अधिकारी, दुमका जिला/कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, दुमका एवं वासुकिनाथ/सचिव, बाजार समिति/मापतौल पदा0/जिला खनन पदा0/राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी/जिला मत्स्य/उत्पाद अधीक्षक/कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल/जिला राजस्व शाखा बैठक में उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment