Sunday 24 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 119 दिनांक - 22/05/2015
दुमका दिनांक 22 मई 2015,
गव्य विकास प्रषिक्षण एवं प्रसार संस्थान, षिवपहाड़, दुमका के प्रांगण में आज बाएफ इन्सटीच्यूट फाॅर रूरल वोकेषन्स एण्ड एडवांषमेंट, दुमका के द्वारा अजोला प्रषिक्षण, प्रदर्षन एवं निःषुल्क चारा बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि झारखण्ड की अर्थव्यवस्था का आधार है। वर्षा एवं भूमि की स्थिति का अवलोकन कर तथा किसानों से समन्वय बनाकर कृषि विभाग को काम करना चाहिए। समय पर बीज वितरण हो तथा इसका लाभ किसानों को मिल सके इसका भी ध्यान भी रखा जाय। 
कार्यक्रम में दूर दराज से आयी 5 ग्रामीण महिलाओं को निःषुल्क चारा बीज का किट वितरण उपायुक्त, दुमका द्वारा किया गया। साथ ही श्री दिनेष चन्द्र शुक्ला एवं डाॅ0 कमलेष कुमार के द्वारा मक्का बीज 1260 किलो, सुडान 1184, ज्वार 604 एवं राइसबीन 345 किलो कुल 3393 किलो चारा बीज का निःषुल्क वितरण स्टाॅल लगाकर किया गया। कार्यक्रम स्थल में बिरवा अजोला विषेषज्ञ श्री सुषांत कुमार ने उपस्थित लाभुकों को अजोला के बारे में विधिवत विस्तृत जानकारी दी। बिरवा रांची से आए अपर मुख्य कार्यक्रम संयोजक श्री ए0एल0 यादव द्वारा बाएफ गतिविधियों पर प्रकाष डाला गया एवं बाएफ क्रियाकलापों से महिलाओं को जुड़ने की अपील की गई। 
इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री चन्द्र कुमार सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डाॅ0 राम किषोल मेहता, जिला पषुपालन पदाधिकारी, दुमका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 कमलेष कुमार, श्री जयहिंद शर्मा, श्री विनय कुमार पाण्डेय श्री षिवनन्द्रन कुुमार के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment