Wednesday, 20 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 115 दिनांक - 20/05/2015
दुमका दिनांक 20 मई 2015,
कृषि क्षेत्र एवं अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में ऋण को बढ़ावा दें, ताकि कृषि कार्य एवं जिले के प्रगति में बैंकों कि सहभागिता सुनिष्चित हो सके। यह बात उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक में कही। बैठक में साख जमा अनुपात के वर्तमान दर को कम बताते हुए उपायुक्त ने इसे बढ़ावा देने का निर्देष दिया। उपायुक्त दुमका ने लीड बैंक मनेजर को यह निर्देष दिया कि बैंकों के शाखाओं द्वारा हर माह में कम से कम एक वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम एवं महीने के 28 तारीख को एस0एच0जी0 क्रेडीट कैम्प आयोजित किया जाय।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला उद्योग, जिला कल्याण, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक, डी0डी0एम0 नवार्ड, एल0डी0एम0 दुमका के अलावा जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सभी अंचल अधिकारी ने भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment