Monday, 4 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  098 दिनांक - 02/05/2015

आज दिनांक 2 मई 2015 को उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत् 05 मई से 07 मई 2015 तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रशन का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। उपायुक्त ने आदेश दिया है कि इस अभियान के तहत् ए0एन0एम0 एवं सहिया अपने संबंधित पोषक क्षे़त्रों में फाईलेरिया के उपचार की दवा डी0इ0सी0 एवं एलबेण्डाजोल का वितरण करेंगी। 02 वर्ष से ज्यादा आयु के बच्चों एवं व्यस्क को यह दवा दी जाएगी। अत्याधिक वृद्ध व्यक्ति को यह दवा नहीं दी जाएगी। 
उपायुक्त ने लिया मलेरिया पदाधिकारी को यह निदेश दिया है कि राष्ट्रीय फाईलेरिया, नियंत्रण अभियान से संबंधित पम्पलेट का वितरण करवाये एवं व्यापक प्रचार प्रसार करवाये ताकि लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके।
बैठक में सिविल सर्जन, ए0सी0एम0ओ0, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी सभी प्रखण्ड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment