Sunday 24 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 116 दिनांक - 21/05/2015
दुमका दिनांक 21 मई 2015, 
दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के जामा-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बीती रात करीब डेढ़ बजे रात्रि  में एक यात्री बस के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से दो बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और करीब 20 अन्य यात्री घायल हो गये। इस सड़क हादसे में श्रुति चैधरी,उनकी चार साल की पुत्री कीर्ति कुमारी और एक वर्षीय पुत्र प्रियंषु कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तीनों एक ही परिवार के थे और बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के सेतपुर मुहल्ला के निवासी थे। बस बोकारो से दुमका,भागलपुर होते हुए बिहार के पूर्णिया जा रही थी। टेपरा नदी के समीप तीखे मोड़ पर चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से बस पलट गयी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहंुच कर सभी घायलों को इलाज के लिए तड़के जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया। इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा अहले सुबह जामा प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और घायलों के लिए चल रहे प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी ली। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद बताया। स्तब्धता की इस स्थिति में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी जाय। इसी क्रम में उपायुक्त ने जामा स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों के इलाज के संबंध में प्रभारी चिकित्सक से जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्र में किसी आकस्मिक स्थिति में आनेवाले मरीजों के इलाज की समुचित वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित करने के साथ स्वास्थ्य केन्द्र की नियमित साफ-सफाई और पंखा व दवा के पर्याप्त इंतजाम करने के कड़ा निर्देष दिये।

No comments:

Post a Comment