Tuesday 19 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 114 दिनांक - 19/05/2015
आज दिनांक 19 मई 2015 को प्रमण्डलीय आयुक्त श्री फिदेलिष टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में संताल परगना प्रमंडल के सभी उपायुक्तों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की योजनावार समीक्षा की गई। सभी उपायुक्तों को यह निर्देष दिया गया कि लम्बित विकास योजनाओं का प्रतिवेदन तैयार करें। उन्होंने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कंेद्रों के लम्बित निर्माण में हो रही कठिनाई को दूर किया जाय। आयुक्त ने कहा कि संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा ही अधियाचना दी जानी है। इनका कार्यान्वयन संबंधित कार्यपालक अभियंता के माध्यम से ही पूरा कराया जाय। आयुक्त महोदय द्वारा वनाधिकार पट्टा निर्गत करने के संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया कि वनाधिकार पट्टा के लिए जो भी दावा प्राप्त हुए हैं उन सभी का शीघ्र निष्पादन कराकर वनाधिकार पट्टा निर्गत करने की कार्रवाई की जाय।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री रघुवर दास के संभावित दुमका आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए जिला के विकास योजनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर लिया जाय। ताकि समीक्षा के दौरान वस्तुस्थिति से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जा सके। साथ ही संथाल परगना प्रमण्डल के किसी भी जिले में कार्यान्वित किसी भी योजना का निरीक्षण किया जा सकता है। अतः उपरोक्त परिपेक्ष्य में तैयारी सुनिश्चित की जाय।

No comments:

Post a Comment