Friday 29 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 128 दिनांक - 29/05/2015
दुमका दिनांक 29 मई 2015,
शौचालय निर्माण के निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें, उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने यह बात अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्च्छता समिति की बैठक में कही। उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण निर्धारित मानकांे के अनुरूप किया जाय। उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत दुमका जिला में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत 10852 शौचालय निर्माण दुमका जिला में कराई जानी है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों में 8015 शौचालय बानाये गये। उपायुक्त ने कहा कि शौचालय के महत्व को लेकर किये जा रहे प्रचार-प्रसार में किसी प्रकार की कमी न करें। प्रचार-प्रसार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाय। किये जा रहे प्रचार-प्रसार की नियमित पर्यवेक्षण करें । बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment