Saturday 16 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 109 दिनांक - 16/05/2015


दुमका दिनांक 16 मई 2015,
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आई0टी0डी0ए0 के तहत जिले के जामा एवं जरमुण्डी प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जल संग्रहण एवं भूमि सुधार, बागवानी, तालाब निर्माण आदि विभिन्न विकास योजनाओं का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मंे उपायुक्त श्री सिन्हा ने जरमुण्डी प्रखंड क्षेत्र के कुरूवा सिटिकबोना में प्रोटोटाईप योजना अन्तर्गत बागवानी विकास समिति बाराटाँड़ द्वारा करीब 35 एकड़ जमीन में बागवानी योजना का निरीक्षण किया। जिसमें वर्ष 2010-11 की इस योजना के तहत लगाये गये वृक्ष काफी छोटा एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। उपायुक्त श्री सिन्हा ने भारतीय मानव विकास संस्थान देवघर द्वारा धरमपुर में सिपेज टैंक निर्माण का कार्य काफी घटिया पाये जाने पर असंतोष प्रकट करते हुए अधिकारियों को सभी संस्थाओं द्वारा कराये गये कार्याें का निरीक्षण करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण पाये जाने के बाद ही अवषेष राषि का भुगतान करने का निर्देष दिया। उपायुक्त श्री सिन्हा ने जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत के हरलाडंगाल गांव में जल संग्रहण एवं भूमि सुधार योजनाओं के तहत माईक्रोलिफ्ट योजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल संग्रहण हेतु बनाये गये शेड में पम्प सेट नहीं पाया। जानकारी लेने पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि चोरी की आषंका को ध्यान में रखकर पम्प सेट ग्राम सभा समिति अध्यक्ष के पास रखा जाता है। ग्रामीणों द्वारा सिंचाई के लिए पानी की मांग करने पर मषीन लगाकर पानी मुहैया कराया जाता है। उपायुक्त ने ग्रामीणों को इसका लाभ लेते हुए अपनी जमीन पर खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात उपायुक्त ने इसी गाँव में करीब 2 लाख 40 हजार रुपये की लागत से तैयार तालाब निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान तालाब में आउटलेट एवं इनलेट का निर्माण नहीं करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किये जाने के कारण मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। इस योजना के संबंध में बताया गया कि योजना पूर्ण कर ली गई है और सम्पूर्ण राषि अग्रीम के रूप में दे दिया गया है। उपायुक्त श्री सिन्हा ने जामा प्रखंड के सिजुआ पंचायत के बाराटोला में रचना द्वारा कूप निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कुआँ में पानी काफी था परन्तु कुआँ के आस-पास खेती नहीं की गई है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आई0टी0डी0ए0 अन्तर्गत संस्था के माध्यम से कराये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए मेसो पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को योजनाओं का निरीक्षण कर कार्र्याें की गुणवत्ता बनाये रखने के साथ-साथ योजना का कार्य संतोषजनक पाये जाने पर ही अवषेष राषि का भुगतान करने का निर्देष दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने बागवानी विकास समिति बाराटाँड़ द्वारा लगाये घटिया किस्म का पौधा लगाये जाने के कारण 50 प्रतिषत राषि का भुगतान नहीं करने का आदेष दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ विभाग के सहायक एवं कनीय अभियंता भी मौजूद थे। 







No comments:

Post a Comment