Thursday 28 May 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 127 दिनांक - 28/05/2015
दुमका दिनांक 28 मई 2015,
कृषि के विकास में किसान और सरकार के बीच सीधा संबंध होगा। कृषि क्षेत्र में बिचैलिए की भूमिका समाप्त होगी। यह बात कृषि मंत्री श्री रणधीर कुमार सिंह ने आज इन्डोर स्टेडियम, दुमका में कृषि रथ को रवाना करते हुए कही। झारखण्ड की अर्थ व्यवस्था का आधार कृषि है। कृषकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के जानकारी देने हेतु कृषि महोत्सव रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। खरीफ फसल, रब्बी फसल के पहले भी रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कृषक मित्रों के मानदेय को बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। राज्य जैविक मिषन के तहत संताल पगरना में दुमका, पाकुड़ और साहेबगंज के बाद गोड्डा, देवघर एवं जामताड़ा में भी इसकी शुरूवात की जाएगी। नेषनल डेयरी डेवलपमेंट के तहत दुग्ध क्रांन्ति लायी जाएगी। झारखण्ड दूध के क्षेत्र में पूर्णतः आत्म निर्भर होगा। मत्स्य क्षेत्र में विकास की बहुत संभावनाएँ हैं। निजी क्षेत्र में नये तालाब का निर्माण कराया जाएगा। बागवानी के तहत बुनियादी ढांचा का विकास, नई उद्यानों की स्थापना आदि के साथ इसके मार्केटिंग की पूरी व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी। वर्तमान में हुई ओला वृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। कृषि भूमि की उर्वता बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 
इस अवसर पर श्रममंत्री राज पलिवार ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसान चैलन की शुरूआत कर कृषि के प्रति अपनी प्राथमिकता को दर्षाया है। प्रथम प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री एवं पूर्व प्रधान मंत्री श्री अलट बिहारी वाजपेयी ने कृषि क्षेत्र में योगदान को भूला नहीं जा सकता। संथाल परगना क्षेत्र में खाद माफिया के रैकेट और माॅनोपाॅली (एकाधिकार) को समाप्त किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि सचिव श्री नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि राज्य में 14800 कृषक मित्र हैं जिनमें 5000 संथाल परगना क्षेत्र में हैं। इनसे सीधा संवाद किया जाएगा। सरकार की योजनाओं और नितियों को कृषक मित्र, मत्स्य मित्र, उद्यान मित्र एवं गोकुल मित्र भी उतार सकते हैं। सरकार कृषि समिति का गठन करेगी जो अगले वित्तीय वर्ष से कृषि बजट बनाने में अपनी अनुषंसा करेगी। इस अवसर पर कृषि निदेषक, प्रमंडलीय कृषि उप निदेषक तथा जिला कृषि पदाधिकारी सहित संताल परगना के कृषक मित्र आदि उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment