Thursday, 1 October 2020

दिनांक-01 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-772

 दिनांक-01 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-772


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मसलिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, जवानों व मतदान कर्मियों का ठहरने की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया ने उपायुक्त को बूथों पर उपलब्ध एवं की जाने वाली व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। निरीक्षण के क्रम में कई मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं पूर्ण नहीं थी जिस पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चुनाव को सफलतापूर्वक,पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। 


मतदान केंद्रों के निरीक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने लोगों को मतदान के अधिकार के बारे में बताया एवं मतदान के प्रति जागरूक किया। स्थानीय लोगों से मतदान के दिन होने वाली परेशानियों के बारे में जाना साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि मतदान के दिन मास्क पहन कर मतदान करे। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment