Wednesday, 7 October 2020

दिनांक-07 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-803 याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...

 याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...


दिनांक-07 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-803


 स्वीप कार्यक्रम के तहत इंडोर स्टेडियम दुमका में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विधानसभा उप चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करना था। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने विभिन्न रंगोली का अवलोकन किया। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव को ध्यान में रखते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।बिल्कुल निर्भीक होकर सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें।कोविड से बचाव के जो नियम हैं,उसका सख्ती से पालन करें।मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी।हर तरह के एसओपी का पालन करते हुए चुनाव को संपन्न कराया जाएगा।अपने आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें।उन्हें समझाएं,डरने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वैसे लोगों के पास अभी भी समय है।अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 भरकर जल्द से जल्द जमा करें। इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक होना होगा। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है।


दुमका विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वीप के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इंडोर स्टेडियम में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।सभी ने रंगोली बनाकर मताधिकार की महत्त्ता को बताने का प्रयास किया। रंगोली प्रतियोगिता में कुम्हरपारा तेजस्विनी क्लब को प्रथम, शिव मंदिर चौक तेजस्विनी क्लब को द्वितीय तथा सिदो कान्हू हाई स्कूल द्वारा निर्मित रंगोली को तृतीय पुरस्कार जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी द्वारा दिया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित स्वीप कोषांग के कर्मी उपस्थित थे



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075













No comments:

Post a Comment